मध्यप्रदेश के विकास की एक नई डगर का नाम है डॉ मोहन यादव - प्रज्ञासागरजी महाराज मुख्यमंत्री डॉ यादव श्री महावीर तपोभूमि पहुंचे
उज्जैन- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव श्री महावीर तपोभूमि पहुंचे जहां
सर्वप्रथम उन्होंने मंदिर में भगवान महावीर स्वामी के दर्शन किये। श्री सचिन कासलीवाल जी ने जानकारी
देते हुए बताया कि आचार्य गुरुदेव श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज को श्रीफल समर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने
आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर आचार्य श्री ने प्रवचन में कहा कि मध्य प्रदेश के विकास की एक नई डगर
का नाम है डॉ मोहन यादव। हमेशा तत्पर रहने वाले एवं गतिशील रहने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी
ने मध्य प्रदेश में कुछ ऐसा करके दिखाया जो अविस्मरणीय हैं।
उज्जैन के विकास को नई गति प्रदान करने वाले डॉ मोहन यादव हमेशा साधु संतों के आशीर्वाद एवं
भगवान के कार्यों में अग्रणी रहते हैं ऐसे मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत आशीर्वाद। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ
यादव ने आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज जी को कहा कि आप जैसे गुरुवर को देखकर, आप जैसे गुरुओं का
आशीर्वाद पाकर हमें ऐसा लगता है कि भगवान स्वयं यहां पर विराजित है। आपने कहा कि आज फादर्स डे
है और इस दिन पिता श्री के आशीर्वाद के साथ-साथ आप जैसे संतों का आशीर्वाद भी हमें पिता तुल्य
आशीर्वाद जैसा ही प्राप्त होता है। आज श्री कृष्ण भगवान की शिक्षस्थली में अपने गुरुकुल जैसी परंपरा
डालकर यहां पर छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षित कर धर्म के प्रभावों को और अधिक बढ़ने का कार्य किया है।
आपके आशीर्वाद से यह बच्चे दिन पर दिन तरक्की करेंगे। श्री गुरु गौतम स्वामी गुरुकुल का शुभारंभ के
अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव तपोभूमि पहुंचे थे।