top header advertisement
Home - उज्जैन << दोस्ती और रेप करने का आरोपी उज्जैन से गिरफ्तार

दोस्ती और रेप करने का आरोपी उज्जैन से गिरफ्तार


मिस्ड कॉल के बाद दोस्ती कर युवती से रेप करने के मामले में दरगाह थाना पुलिस ने आरोपी को उज्जैन मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पीड़िता ने रेप करने और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था।

अजमेर एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई के अनुसार, जिला नागौर हाल मुंबई की रहने वाली पीड़िता ने 11 जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि दो-तीन साल पहले उज्जैन निवासी वसीम खान से मोबाइल पर मिस्ड कॉल लगा और उसने दोस्ती का झांसा दिया। उसने अपनी असली पहचान छुपाकर राहुल बनकर बात की। फिर एक दिन उसने अजमेर मिलने के लिए बुलाया और फिर बहला फुसला कर व डरा धमकाकर गलत काम किया।

रिपोर्ट में बताया कि अश्लील फोटो और विडियो बनाकर ब्लैक मेल करता रहा और कई बार शारीरिक शोषण किया। 22 और 23 अप्रेल 2024 को फिर से अश्लील फोटो और विडियो देने के बहाने अजमेर बुलाकर दरगाह के पास होटल में गलत काम किया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ दरगाह लक्ष्मणराम को सौंपी। टीम द्वारा आरोपी फाजलपुरा उज्जैन मध्यप्रदेश हाल किराएदार राज रॉयल गार्डन के सामने राज कॉलोनी चिमनगंज मंडी उज्जैन निवासी वसीम खान (41) पुत्र सलाम खान को उज्जैन से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Leave a reply