उज्जैन एयरपोर्ट को मंजूरी...:मैहर, दतिया जैसे धार्मिक स्थल भी हवाई सेवा से जुड़ेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह केवल श्री महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ही नहीं, बल्कि हमारे आस्था के केंद्र ज्योतिर्लिंगों के प्रति देश और दुनिया में स्थित श्रद्धालुओं की आस्था को जोड़ने का संकल्प है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने के लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल गई है। देवास रोड स्थित दताना-मताना हवाई पट्टी का विस्तार किए जाने के साथ ही उज्जैन में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट का कार्य भी अब शुरू हो जाएगा। उज्जैन के बाद अब मैहर, दतिया, ओरछा और दूसरे धार्मिक व पर्यटन स्थलों को भी हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा।
उज्जैन से ओंकारेश्वर का किराया 5,000 रुपए
पहले चरण में भोपाल, उज्जैन, ओंकारेश्वर एवं इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर रूट पर यह हवाई सेवा शुरू की गई है। आईआरसीटीसी पर बुकिंग सुविधा उपलब्ध है। उज्जैन से ओंकारेश्वर तक का शुल्क 5,000 रुपए निर्धारित किया गया है।