top header advertisement
Home - उज्जैन << 12 महीने ओपन फाउंडेशन से 40 फीसदी काम, अब पाइल फाउंडेशन के लिए बदल रहे डिजाइन

12 महीने ओपन फाउंडेशन से 40 फीसदी काम, अब पाइल फाउंडेशन के लिए बदल रहे डिजाइन


सिंहस्थ को दृष्टिगत रख आगर रोड से सीधे कनेक्ट होगा मंगलनाथ क्षेत्र कालियादेह महल (केडी पैलेस) बायपास ब्रिज के निर्माण के दौरान अब उसकी फाउंडेशन डिजाइन बदली जाएगी। नई डिजाइन के आने तक कार्य प्रभावित होगा, क्योंकि संशोधित डिजाइन की स्वीकृति भोपाल स्तर यानी शासन से होने के बाद ही आगे कार्य बढ़ जाएगा। खास बात यह है कि ड्राइंग-डिजाइन के फाइनल होने और कार्य शुरू होने के बाद फाउंडेशन की डिजाइन में संशोधन से कार्य में रुकावट आई है। ब्रिज निर्माण के लिए पहले ओपन फाउंडेशन का प्रस्ताव रखा था, जिसके तहत कार्य शुरू करवाया। इसके बाद पानी के बहाव को देखते हुए अब पाइल फाउंडेशन का प्रस्ताव बनाया है, जिसमें लागत बढ़ेगी।

अप्रैल-2023 में शिप्रा नदी पर कालियादेह महल क्षेत्र में ब्रिज का निर्माण शुरू किया गया था। इसकी ड्राइंग-डिजाइन में बदलाव के चलते निर्माण कार्य करीब ढाई माह से बंद पड़ा है। नई डिजाइन के फायनल होने के बाद ही कार्य आगे बढ़ सकेगा। ऐसे में तय समय सीमा में निर्माण पूरा होने में संदेह बना हुआ है। सिंहस्थ-2028 के मद्देनजर यह ब्रिज बनाया जा रहा है, जिससे सिंहस्थ मंगलनाथ का मेला क्षेत्र आगर रोड सीधे कनेक्ट हो सकेगा।

आगर रोड की ओर से आने वाले साधु-संत व श्रद्धालु तथा आम लोग इससे होते हुए मंगलनाथ क्षेत्र में लगने वाले सिंहस्थ मेले में जा सकेंगे। सेतु निगम की ओर से फरवरी-मार्च-2023 में ब्रिज निर्माण का टेंडर जारी करने के बाद एजेंसी फिक्स कर गुजरात की कंपनी को वर्कऑर्डर जारी किया था। इसके तहत जून-2025 तक ब्रिज का निर्माण पूरा किया जाना है।

उलझन में उलझे... 60 फीसदी की बजाए 40 प्रतिशत ही काम
अब तक केवल 40 प्रतिशत ही कार्य हो पाया है। तकनीकी अड़चन की वजह से कार्य रुक जाने से अब विभाग व ठेका कंपनी के पास में ब्रिज निर्माण के लिए केवल 12 माह ही शेष है, जिसमें ब्रिज का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ में पूरा किया जाना किसी चुनौती से कम नहीं है। बारिश शुरू होने के बाद कार्य तेजी से किया जाना मुश्किल होगा।

Leave a reply