top header advertisement
Home - उज्जैन << सट्टेबाज ने मोबाइल कर दिया था फॉर्मेट, रिकवर करेंगे डाटा

सट्टेबाज ने मोबाइल कर दिया था फॉर्मेट, रिकवर करेंगे डाटा


हाईटेक तरीके से शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन सट्टेबाजी का कारोबार करने वाले मुख्य सरगना पीयूष चोपड़ा ने पुलिस की कार्रवाई के बाद अपने मोबाइल को भी फॉर्मेट कर दिया, ताकि मोबाइल से जुड़े डाटा और विदेशों में उसके अन्य बुकीज से कांटेक्ट पता नहीं चल पाए। वहीं पीयूष को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। इसे अब साइबर सेल की टीम डाटा रिकवर कर जांच में जुटी है। मुख्य आरोपी पीयूष को पुलिस सोमवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगेगी। इधर, इस मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का भी गठन किया है।

पुलिस की टीम ने गुरुवार की रात इंदौर रोड स्थित 19 ड्रीम्स कॉलोनी और मुसद्दीपुरा स्थित मुख्य सरगना पीयूष चोपड़ा के मकानों पर दबिश दी थी। कार्रवाई के दौरान 19 ड्रीम्स कॉलोनी स्थित एक डुप्लेक्स में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप की हाईटेक तरीके से सट्टेबाजी करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल सहित 50 से अधिक डिवाइस भी जब्त की गई। इन सभी 9 सटोरियों को पीयूष बड़ी रकम देकर लुधियाना (पंजाब), निम्बाहेड़ा (राजस्थान) और नीमच से लेकर आया था।

कार्रवाई के दौरान पीयूष के घर से पुलिस ने 14.58 करोड़ रुपए कैश और सात देशों की करंसी भी जब्त की थी। कार्रवाई की भनक लगते ही मुख्य सरगना पीयूष फरार हो गया, जिसे शनिवार को पुलिस ने हिरासत में लिया था। सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने मुख्य सरगना पीयूष के पास से एक मोबाइल भी जब्त किया है। जांच में पता चला कि पीयूष ने कार्रवाई की जानकारी लगने के बाद अपने मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया और उसमें से सारे डाटा हटा दिए। मुख्य सरगना पीयूष दुबई, अमेरिका सहित कई देशों के बड़े बुकीज के भी संपर्क में था।

पुलिस ने उसका मोबाइल फोन साइबर टीम को भेजा है। साइबर टीम अब उसके मोबाइल से डाटा रिकवर कर उसके संपर्कों की जानकारी पता करेगी। वहीं सटोरियों से जब्त किए लैपटॉप, मोबाइल, पैन ड्राइव सहित 50 से अधिक अन्य डिवाइस की भी एक्सपर्ट से जांच करवाकर सट्टेबाजी से जुड़े अन्य लोगों के नाम पता करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को पहले ही भेज ​दी गई है। वहीं अब इस मामले में एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।

Leave a reply