गंगा दशहरा पर निकाली साधु-संतों की पेशवाई
गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को जूना अखाड़ा और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अगुवाई में नीलगंगा सरोवर पर उत्सव मनाया गया। सुबह संतों की पेशवाई निकाली गई। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के निशान देवता का पूजन और मां नीलगंगा का पंचामृत अभिषेक संतों के साथ किया। इस दौरान 13 अखाड़ों के प्रमुख संत-महंत मौजूद थे।
श्री महाकालेश्वर के आंगन में रविवार गंगा दशहरा पर्व पर प्रात:कालीन आरती से शयन आरती तक 120 कलाकारों ने लगातार 16 घंटे नृत्य आराधना की। नृत्य गुरु राजकुमुद ठोलिया के मार्गदर्शन में संस्था की कलाकार महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग प्रांगण में लगातार 35 वर्ष से गंगा दशहरा पर 16 घंटे की नृत्य आराधना करती आ रही हैं।