भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जटिया की पत्नी का दिल्ली में निधन, कुछ समय से चल रहीं थी बीमार
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया की पत्नी का आज बीमारी के चलते दिल्ली में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहीं थी। उनका उपचार दिल्ली में चल रहा था, आज दोपहर को उन्होंने दिल्ली स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली। जटिया धार्मिक प्रवृत्ति की थी, वह अपने पीछे दो बेटे और तीन बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़कर गई हैं।जानकारी के अनुसार डॉ. सत्यनारायण जटिया की धर्मपत्नी कलावती जटिया (73) पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं। उनका उपचार चल रहा था। रविवार दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार उनकी पार्थिव देह को उज्जैन लाया जा रहा है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।