top header advertisement
Home - उज्जैन << एमआईसी प्रभारी श्री अनिल गुप्ता ने की विधि एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक

एमआईसी प्रभारी श्री अनिल गुप्ता ने की विधि एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक


उज्जैन- नगर निगम विधि एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक प्रभारी सदस्य श्री अनिल गुप्ता द्वारा ली गई । जिसमे चक्रवार स्थापना, विधि जनसम्पर्क, पुस्तकालय एवं स्टोर विभाग द्वारा किये जा रहे कार्याे की जानकारी प्राप्त की गई।
प्रभारी सदस्य श्री अनिल गुप्ता की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे सर्वप्रथत स्थापना विभाग की समीक्षा करते हुए निगम कर्मचारियों के एक विभाग से दूसरे विभाग मे किये गये स्थानांतरण, स्वीकृत पद एवं रिक्त पद जानकारी तथा अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित 19 प्रकरणों की जानकारी कार्यालय अधीक्षक श्री सुरेश डागर से ली गई।
प्रभारी सदस्य श्री अनिल गुप्ता द्वरा नगर निगम में कार्यरत अस्थाई कर्मचारी एवं न्यायालय मे लंबित प्रकरणांे की जानकारी ली गई। कार्यालय अधीक्षक श्री सुरेश डागर ने बताया कि कर्मचारियों के समयमान वेतन के 125 प्रकरण प्रचलित है जिनका निराकरण शीघ्र किया जायेगा।
इसी प्रकार विधि विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी सदस्य श्री गुप्ता द्वारा न्यायालय मे प्रचलित प्रकरणों के संबंध मे जानकारी प्राप्त की गई। विधि विभाग प्रभारी सुश्री साधना चौधरी ने बताया कि न्यायालय मे कुल 969 प्रकरण प्रचलित है। श्री गुप्ता ने अभिभावको की नियुक्ति पर चर्चा करते हुए एवं श्रम न्यायालय मे प्रचलित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए आगामी बैठक मे सम्पुर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये।
जनसम्पर्क एवं पुस्तकालय विभाग की समीक्षा करते हुए नये एवं पुराने वर्ष के टेण्डर एवं उनके भुगतान की स्थिति की जानकारी अगली बैठक मे प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। पुस्तकालय विभाग की समीक्षा करते हुए कितने समाचार पत्र पत्रिकाए नगर निगम मे आ रही है तथा किस किस के यहा जा रही है इसकी सम्पुर्ण जानकारी अगली बैठक मे देने के निर्देश दिये।
प्रभारी सदस्य अनिल गुप्ता ने सामान्य प्रशासन विभाग की समीक्षा करते हुए कर्मचारियों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। प्रभारी कार्यालय अधीक्षक सामान्य प्रशासन विभाग श्री जयसिंह राजपुत ने बताया कि विभागीय जांच के 10 प्रकरण लंबित है तथा लोकायुक्त के 8 प्रकरण प्रचलित है।
स्टोर विभाग की समीक्षा बैठक मे अधिकारियो की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी बैठक मे जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिये।

Leave a reply