बिजली कटौती का शेड्यूल बिजली कंपनी के पूर्व शहर संभाग की ओर से जारी किया गया था, लेकिन बिजली कटौती के शेडयूल को रूकवा दिया गया है
उज्जैन- बिजली कटौती का शेड्यूल बिजली कंपनी के पूर्व शहर संभाग की ओर से जारी किया गया था। बिजली कटौती के शेड्यूल के तहत शनिवार से 21 जून तक यानी सात दिन तक 11 केवी के सात फीडर से मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली सप्लाई बंद करना था। लेकिन बिजली कटौती के शेडयूल को रूकवा दिया गया है।