top header advertisement
Home - उज्जैन << सीएम डॉ. मोहन यादव शिप्रा तीर्थ यात्रा में शामिल हुए

सीएम डॉ. मोहन यादव शिप्रा तीर्थ यात्रा में शामिल हुए


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार सुबह 9.30 बजे उज्जैन पहुंचे। वे दो दिन उज्जैन में रहेंगे। सीएम की अगवानी उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा सहित आला अधिकारियों ने की।

हेलिपेड पर आगमन के बाद सीएम जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पुलिस लाइन स्थित तालाब के गहरीकरण कार्य में शामिल हुए। इसके पश्चात वे रामघाट पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा में सहभागिता करते हुए। माँ शिप्रा का पूजन अभिषेक करने के बाद सीएम यादव का रामघाट पर बने मंच पर स्वागत किया गया। इस मौके पर सीएम ने शिप्रा नदी की महिमा का गुणगान करते हुए उज्जैन शहर की परम्परा और इसके धार्मिक महत्व को बताया। सीएम ने कहा कि शिप्रा नहीं उज्जैन शहर में अलग अलग दिशाओं में दिखती है। लेकिन उसका भी अपना महत्व है। सीएम के भाषण के बाद शिप्रा तीर्थ यात्रा शुरू हुई सीएम खुद यात्रा में पैदल चले।

Leave a reply