top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रमुख पेंशनर्स एसो. बालोद्यान में करेगा सफाई

प्रमुख पेंशनर्स एसो. बालोद्यान में करेगा सफाई


उज्जैन | प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला की बैठक केशव जोशी के आतिथ्य व जिलाध्यक्ष अशोक दुबे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें नए सदस्य भगवानलाल विष्णु का सम्मान किया। साथ ही जगन्नाथपुरी, गंगासागर के धार्मिक प्रवास से लौटे सहसचिव चंद्रशेखर जोशी का सपत्नीक स्वागत किया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की मंशानुसार 18 जून को सुबह 8 से 10 बजे तक बैठक स्थल बालोद्यान, विक्रम कीर्ति मंदिर की साफ-सफाई करने का निर्णय लिया गया। मीडिया प्रभारी डॉ स्वामीनाथ पांडेय के अनुसार इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भेजे जाने वाले पोस्ट कार्ड अभियान व अन्य विषयों पर चर्चा व समीक्षा की गई। शमशेर सिंह तोमर, मंजुलता भाटी, शीला शर्मा, सरोजबाला श्रीवास्तव, विनीता व्यास सहित पेंशनर्स उपस्थित थे।

Leave a reply