दशहरा मैदान उज्जैन में आयोजित उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले में 360 वाहन से अधिक हुई बिक्री
उज्जैन- दशहरा मैदान उज्जैन में आयोजित उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले में सोमवार को 360 वाहन से अधिक बिके। वाहनों की बिक्री में 250 से अधिक फोर व्हीलर वाहन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनतेसर-पुष्य नक्षत्र व दीपावली के अवसरों को छोड़कर शहर में पहली वाहनों की इतनी बिक्री हुई है।