top header advertisement
Home - उज्जैन << व्यापार मेले के लिए खुले टेंडर, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट और फूड जोन के लिए किसी ने आवेदन नहीं किया

व्यापार मेले के लिए खुले टेंडर, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट और फूड जोन के लिए किसी ने आवेदन नहीं किया


ग्वालियर मेले की तर्ज पर उज्जैन में भी 1 मार्च से 9 अप्रैल तक व्यापार मेला लगना है। इसकी तैयारियां शासन स्तर पर तेजी से की जा रही है। वहीं गुरुवार को दशहरा मैदान पर निकाले गए 196 भूखंड़ों की तकनीकी बिड खोली गई। इसमें इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के 97 भूखंडों के लिए किसी ने आवेदन नहीं किया। अब निगम अधिकारी तीन-तीन दिन के लिए शॉर्ट टेंडर निकालने जा रहे हैं।

गुरुवार को दशहरा मैदान के 196 भूखंडों की तकनीकी बिड खोली गई। इसमें 79 भूखंड ऑटोमोबाइल के थे, जिसमें 24 भूखंड पर ही आवेदन आए। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के 97 भूखंड में एक भी व्यापारी ने आवेदन नहीं किया। होटल और फूड जोन के लिए 20 भूखंड रखे थे। इनमें भी एक भी आवेदन नहीं आया।

आवेदन कम आने के पीछे इस टेंडर को एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जारी करने से आवेदकों को आवेदन करने में परेशानी की बात सामने आई है। अब इसे भी एमपी टेंडर पर जारी किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों से निगम के अधिकारियों ने संपर्क किया तो यह बात भी सामने आई कि मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर को तो छूट दी जा रही है लेकिन इलेक्ट्रॉनिक के व्यापारियों को कोई छूट नहीं दी जा रही है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक के व्यापारी रुचि नहीं ले रहे हैं। कारण, इलेक्ट्रानिक के सामान में छूट देने के लिए जीएसटी में छूट देना पड़ेगी। इस पर कोई प्लान नहीं बन पाया।

Leave a reply