top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवानिवृत्ति पर सहायक शिक्षक खान का स्वागत, स्मृति चिह्न भेंट किया

सेवानिवृत्ति पर सहायक शिक्षक खान का स्वागत, स्मृति चिह्न भेंट किया


ईजीएस शाला नई आबादी बेड़ावन में सहायक शिक्षक अनवर खान के सेवानिवृत होने पर शिक्षक रामसिंह कपसिया द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शासकीय उमावि बेड़ावन प्राचार्य अनिता मालीवाड़ ने की। सेवानिवृत शिक्षक अनवर खान को स्मृति स्वरूप पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम की तस्वीर भेंट की गई। इस मौके पर जनशिक्षक करणसिंह गौड़, दिनेशचंद्र गोठवाल, सुभद्रा कपासिया, जगदीश वर्मा, संगीता गायकवाड, रतनसिंह परमार, करुणा उइके आदि मौजूद थे।

Leave a reply