अल्प-अवधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का समापन
उज्जैन| माधव महाविद्यालय अल्प-अवधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण 2 से 31 जनवरी तक आयोजित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एमपी ऑनलाइन कियोस्क एंड बैंकिंग कियोस्क : स्टार्ट योर ओन बिजनेस पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. जेएल बरमैया ने विद्यार्थियों को कॅरियर मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीजी तकनीकी एवं वाणिज्यिक प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. केके शर्मा, आरती गर्ग, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. चंद्रदीप यादव, डॉ. शुभकामना रक्ताले एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।