top header advertisement
Home - उज्जैन << पति की पेंशन के 50 हजार रुपए बैंक में चोरी, पासबुक में इंट्री के दौरान वारदात

पति की पेंशन के 50 हजार रुपए बैंक में चोरी, पासबुक में इंट्री के दौरान वारदात


उज्जैन | फ्रीगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक में पति की पेंशन निकालने गई वृद्धा के 50 हजार रुपए चोरी हो गए। बैंक से रुपए निकालने के बाद महिला ने कपड़े के बैग जैसी थैली में रखे थे व पासबुक में इंट्री कराने के लिए कतार में लगी थी, इसी दौरान वारदात हुई।

फरियादी तारादेवी मावर पति स्व. श्यामलाल निवासी वैशालीनगर ने घटना के बाद माधवनगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट की। परिजन भी आ गए थे। महिला ने पुलिस को बताया कि वह सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी हैं व पति स्व. श्यामलाल मावर की पेंशन निकालने बैंक आई थीं। घटना के दौरान दो महिलाएं घेरकर खड़ी थी, जिन पर आशंका जताई है।​ संभवत: उक्त महिलाओं ने ही थैली काटकर रुपए निकाल लिए। माधवनगर थाना प्रभारी योगेंद्रसिंह यादव ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है व कैमरे चैक कराए जा रहे हैं।

Leave a reply