सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पलसोड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मुख्य अतिथि प्रतापसिंह पंवार, विशेष अतिथि नागूसिंह पंवार, भगवानसिंह पंवार रहे। मुख्य वक्ता संतोष मेवाड़ा, हाई स्कूल पलसोड़ा प्राचार्य अनिल वरुणकर, सरपंच राहुल परमार, जीवन सोलंकी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
सरस्वती वंदना कनिका पांचाल, अतिथि परिचय आचार्य देवराजसिंह पंवार ने दिया। स्वागत कंजड़ संकुल प्रमुख शौकीनसिंह राणावत, कृष्णा प्रजापत ने किया। शिशु वाटिका निर्माण के लिए पूर्व सरपंच भगवानसिंह पंवार ने 11 हजार रुपए, दिनेश बैरागी पलसोड़ा ने 5 हजार रुपए देने की घोषणा की। कनीराम नरवल द्वारा 1100 रुपए दिए गए। संचालन मीना सोलंकी ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद थे।