top header advertisement
Home - उज्जैन << सुविधा के लिए इंदौर-पुरी एक्सप्रेस सहित छह ट्रेन में लगाएंगे अतिरिक्त कोच

सुविधा के लिए इंदौर-पुरी एक्सप्रेस सहित छह ट्रेन में लगाएंगे अतिरिक्त कोच


यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 6 ट्रेन में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। पीआरओ खेमराज मीना के अनुसार ट्रेन नंबर 19019 बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्‍सप्रेस में 1 से 29 फरवरी तक और ट्रेन नंबर 2 फरवरी से 1 मार्च तक स्लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगाएंगे।

ट्रेन नंबर 20916 इंदौर लिंगमपल्‍ली एक्‍सप्रेस में 3 से 24 फरवरी तक और ट्रेन नंबर 20915 लिंगमपल्‍ली इंदौर एक्‍सप्रेस में 4 से 25 फरवरी तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाएंगे। ट्रेन नंबर 20917 इंदौर पुरी एक्‍सप्रेस में 6 से 27 फरवरी तक और ट्रेन नंबर 20918 पुरी इंदौर एक्‍सप्रेस में 8 से 29 फरवरी तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाएंगे।

Leave a reply