top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में एक दुखद घटना सामने आई है आगामी 5 फरवरी से शुरू हो रही 10 वी बोर्ड की परीक्षा से पहले ही एक छात्र ने परीक्षा के डर से जान देदी।

उज्जैन में एक दुखद घटना सामने आई है आगामी 5 फरवरी से शुरू हो रही 10 वी बोर्ड की परीक्षा से पहले ही एक छात्र ने परीक्षा के डर से जान देदी।


उज्जैन में एक दुखद घटना सामने आई है आगामी 5 फरवरी से शुरू हो रही 10 वी बोर्ड की परीक्षा से पहले ही एक छात्र ने परीक्षा के डर से जान देदी। उसने जहरीला पदार्थ खाने के बाद परिवार वालो को बताया कि एग्जाम के डर से जहर खाया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन गुरुवार दोपहर छात्र की मौत हो गई।

चार दिन बाद 10 वी बोर्ड की एग्जाम शुरू होने वाली है। लेकिन इससे पहले अवंतीपुरा में रहने वाले 15 वर्षीय 10 वी कक्षा के छात्र नीलेश यादव ने बुधवार रात को जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया गया। यहाँ उसने परिजनों को बताया कि आने वाली एग्जाम के डर से जहर खाया है। ज्यादा तबियत बिगड़ने पर बच्चे के पिता उसे निजी अस्पताल ले आए गुरुवार दोपहर उसकी मौत हो गई। छात्र के पास में रहने वाले हर्ष जैन ने बताया कि बच्चे के पिता धनवंतरी कालेज में काम करते है। उनका बेटा नीलेश संत लीला कान्वेंट स्कुल जीवाजीगंज का छात्र था। बच्चे ने बीती रात को जहर खाया था। आज उसकी मौत हुई है। उसने खुद परिवार वालों को बताया था कि एग्जाम के डर से जहरीला पदार्थ खा लिया।

बच्चा जहरीला पदार्थ लाया कहां से -

बच्चे के पड़ोस में रहने वालो ने बताया कि बच्चा पढ़ाई में ठीक था। इसके बाद भी उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया। 5 फरवरी को उसका पहला हिंदी का पेपर था। लेकिन इससे पहले वो एग्जाम का प्रेशर झेल नहीं पाया और उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। सबसे बड़ी बात ये की नाबालिग के पास जहर आया कहां से जिसको खाकर उसने जान दी।

Leave a reply