कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के कार्यों को सुचारू रूप से सम्पादित के लिये नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये
उज्जैन जनवरी। आगामी लोकसभा निर्वाचन के कार्यों को सुचारू रूप से सम्पादित करने के
लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने निर्वाचन के विभिन्न कार्यों के लिये
अलग-अलग नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। कलेक्टर ने नोडल एवं सहायक नोडल
अधिकारियों को निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों का सम्पूर्ण दायित्व सौंपा है। नोडल अधिकारी व सहायक नोडल
अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अद्यतन आदेश, निर्देश, अनुदेश
अनुसार उन्हें सौंपे गये निर्वाचन सम्बन्धी दायित्वों का निर्वहन समय-सीमा में करते हुए कार्य की प्रगति से
प्रति सप्ताह उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत
करायेंगे। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं।