राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल उज्जैन आयेंगे
उज्जैन एक फरवरी। मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज 2 फरवरी को प्रात: 9.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 10.35 बजे उज्जैन हेलीपेड पहुंचेंगे। राज्यपाल प्रात: 10.40 बजे गोल्डन जुबली ऑडिटोरियम विक्रम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के कार्यान्वयन हेतु विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नईदिल्ली द्वारा गठित मध्य क्षेत्रीय कुलपति समिति द्वारा अधिवेशन के कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के पश्चात दोपहर 12 बजे सर्किट हाऊस आकर विश्राम पश्चात दोपहर 2.20 बजे उज्जैन हेलीपेड से इन्दौर एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे।