पांच वर्षीय बच्चे का अपहरण, दो लाख की फिरौती मांगी,05 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद किया गया
उज्जैन के पास तराना में बुधवार शाम को ग्राम बरण्डवा के रहने वाले ईश्वर सिंह ने अपने पोते के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 5 वर्षीय बच्चे के अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई और तत्काल प्रभाव से मुखबीर तंत्र और साइबर सेल उज्जैन की टीम द्वारा प्राप्त हो रही लोकेशन के आधार पर आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बच्चे को छोड़ने के एवज में 2 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी।
बच्चे के सकुशल घर पहुंचने पर पुलिस ने उज्जैन में एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि फरियादी ईश्वर सिंह राजपूत निवासी ग्राम बरण्डवा ने दिनांक 31:01:2024 को थाना तराना पर रिपोर्ट कि थी। उन्होंने बताया कि बुधवार को मेरे बेटे नरेन्द्र सिंह का दोस्त माखन राजपूत मेरे पोते रविराज उम्र 05 वर्ष को जबरन अपनी मोटर सायकल में बैठाकर अपने साथ ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थानां तराना में 51/2024 धारा 363 कायम कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से पुलिस टीम का गठन कर तत्काल परिजनों से प्राप्त सूचना के आधार पर एवं साइबर सेल उज्जैन से प्राप्त मोबाईल नंबरों की लोकेशन के आधार पर अपह्रत बालक रविराज की बरामदगी एवं आरोपी माखन की गिरफ्तारी के लिए टीम को रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा आरोपी की साइबर सेल उज्जैन की टीम द्वारा प्राप्त हो रही लोकेशन के आधार पर सोन बाग कालोनी, रोबोट चौराहे के पास इंदौर स्थित किराये के मकान, में पुलिस ने दबिश दी। जहाँ आरोपी माखन ने बालक को छिपा रखा था। मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और 05 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद किया गया।
आरोपी पर पहले से केस दर्ज -
आरोपी माखन के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एच. एफ डीलक्स मोटर सायकल क MP41MR8445 जब्त की गई। प्रकरण में आरोपी माखन द्वारा फरियादी के पुत्र जितेन्द्र से अपत बालक रविराज को छोड़ने के बदले दो लाख रूपये की माँग की गई थी। एडिशल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि अपहरण के बाद 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी 5 घंटे के अंदर बच्चे की सकुशल बरामद किया। आरोपी के पहले से रिकॉर्ड है अभी और पता लगा रहे है