270 से अधिक शासकीय, अशासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपति उज्जैन में जुटेंगे
शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की समीक्षा और चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए यूजीसी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सौजन्य से 2 फरवरी को राष्ट्रीय कांफ्रेस का शुभारंभ राज्यपाल मंगु भाई पटेल करेंगे। राज्यपाल करीब एक घंटा विश्वविद्यालय में रहेगें। एक दिवसीय आयोजन में चार राज्यों से करीब दो सौ से अधिक निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल हो रहे है। आयोजन के पहले दो दिन पहले से ही यूजीसी की टीम विश्वविद्यालय पहुंच गई है।
यूजीसी द्वारा 2 फरवरी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की समीक्षा और चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 270 से अधिक शासकीय, अशासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपति उज्जैन में जुटेंगे। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मध्य क्षेत्र क्रियान्वयन समिति के लीड कॉर्डिनेटर हैं। उनके मार्गदर्शन में यह आयोजन यूजीसी के माध्यम से विक्रम विश्वविद्यालय में रखा गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल मंगु भाई पटेल और यूजीसी चेयरमेन प्रो. जगदीश कुमार की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागृह में होगा। एक दिवसीय कांफ्रेस के शुभारंभ के बाद सुबह से लेकर शाम तक 10 सत्र आयोजित होगें। यह सत्र विश्वविद्यालय के शलाका दीर्घा, विधि अध्ययनशाला के कक्षों में कार्यक्रम में शामिल होने वाले कुलपति अलग-अलग चर्चा करेंगे। यूजीसी से पांच सदस्यीय दल भी दो दिन पहले ही आयोजन की तैयारी के लिए उज्जैन पहुंच चुका है।