सोना 65 हजार की ओर बढ़ा, सराफा में शादी वालों की उत्साह जनक खरीदी
सोना 65000 की ओर बढ़रहा है| सराफा बाजार में विवाहसमारोह वालों की जोरदार खरीदीचल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार मेंएक बार फिर सोना नई ऊंचाई कीओर जा रहा है। धन लगाने वालों नेसोना-चांदी पर ही धन लगना शुरूकर दिया है। इधर भारतीय बाजार मेंशादी विवाह का दौर चल रहा है।ऐसे में आभूषणों की बिक्री बढ़ गईहै। सराफा दलाल बाबू दादा नेबताया भाव फर्क ज्यादा फिर भीखरीदारों में उत्साह बना हुआ है।बुधवार को 24 कैरेट सोना 64150और 22 कैरेट सोना 58700 वचांदी 73500 रुपए के भाव रहे।