top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन को धार्मिक के साथ औद्योगिक नगर के रूप में विकसित किया जाएगा -सांसद

उज्जैन को धार्मिक के साथ औद्योगिक नगर के रूप में विकसित किया जाएगा -सांसद


भारतीय रेलवे द्वारा गतिशक्ति परियोजना अंतर्गतउज्जैन स्टेशन के पुनर्विकास एवं पुर्ननिर्माण केकार्य को स्वीकृति दी है। 850 करोड़ रुपए कीइस परियोजना में उज्जैन स्टेशन के 1 से लेकर 8नंबर प्लेटफार्म तक दोनों ओर रेलवे स्टेशन कानया भवन, विश्राम गृह और आधुनिकसुविधाओं से युक्त एयरपोर्ट से बेहतर रेलवेस्टेशन का निर्माण कार्य किया जाएगा।उज्जैन-फतेहाबाद रेल पथ अमान परिवर्तन काकाम 250 करोड़ रु. से पूरा हुआ है। उज्जैन सेविक्रमनगर-कड़छा इंदौर तक का दोहरीकरण काकार्य पूर्ण हो चुका है। इस कार्य की लागत करीब800 करोड़ रु. है। विक्रमनगर एवं कड़छा मेंनवीन रेलवे स्टेशन भवनों का निर्माण हो गया है।उज्जैन-इंदौर मेट्रो ट्रेन का प्रस्तावइंदौर उज्जैन के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलानेका प्रस्ताव दिया गया है। रेल मंत्री ने बताया किइस ट्रैक के निर्माण कार्य के बाद में पहलीप्राथमिकता से उज्जैन- इंदौर के बीच वंदे भारतमेट्रो ट्रेन प्रारंभ की जाएगी। उज्जैन सेनईदिल्ली-मुंबई-हावड़ा एवं अमृतसर के लिएवंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन चलाने का भीअनुरोध किया है।

उज्जैन क्षेत्र में रेल सुविधाओं के लिए विस्तार केलिए रेलवे द्वारा विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। उज्जैन-आलोट क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने नवनिर्मित विक्रमनगर स्टेशन का निरीक्षण किया। उनका कहना है कि उज्जैन को धार्मिक के साथ व्यवसायिक नगर के रूप में विकसित कियाजाएगा। यहां पर लॉजिस्टिक हब बनाया जाएगा।यहां मेडिकल डिवाइस पार्क, विक्रम उद्योगपुरी जैसे उद्यम पहले ही स्थापित हो चुके हैं। रेल सुविधाओंके विस्तार के क्रम में इंदौर-उज्जैन-वाराणसी केबीच सप्ताह में तीन दिन काशी-महाकाल एक्सप्रेसट्रेन चलाई जा रही है।इसी तरह गोरखपुर-अहमदाबाद के बीच सप्ताहमें 6 दिन, गांधीनगर से वाराणसी सुपर फास्टएक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन, महू से प्रयागराजसप्ताह में सात, उज्जैन-इंदौर व्हाया फतेहाबाद केबीच दो नई मेमू ट्रेन, इंदौर-उज्जैन-भोपाल-न ागपुरके बीच वंदे भारत ट्रेन, उधना (सूरत)-बनारसके बीच एक साप्ताहिक ट्रेन, इंदौर सेफतेहाबाद-बड़नगर-रतला म-नागदा सप्ताह मेंतीन दिन एक मेल एक्सप्रेस गाड़ी का संचालनकिया जा रहा है। इसी तरह सोमनाथ-जबलपुरका खाचरौद में स्टापेज, तराना रोड परसाबरमती एक्सप्रेस का स्टापेज, बड़नगर मेंइंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला का स्टापेज,बड़नगर में इंदौर बीकानेर का स्टापेज, खाचरौदमें इंदौर-दोंड एक्सप्रेस का स्टापेज, महिदपुर रोडमें बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस का स्टापेज,महिदपुर रोड में अवध-बांद्रा-बोरानी अवधएक्सप्रेस का स्टापेज, महिदपुर रोड मेंइंदौर-जोधपुर रणथंभोर एक्सप्रेस का स्टापेज,विक्रमगढ़ आलोट में बांद्रा-बारोनी-अवधएक्सप्रेस का स्टापेज, नागदा मेंअहदमदाबाद-पटना का स्टापेज, नागदा मेंसूरत-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक गाड़ी का स्टापेज,नागदा में आसनसोल-भावनगर साप्ताहिकएक्सप्रेस का स्टापेज, नागदा में रामनगर-बांद्राका स्टापेज, नागदा में नईदिल्ली मुंबई-नईदिल्लीराजधानी एक्सप्रेस का स्टापेज दिया है।

विक्रमनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते सांसद।

Leave a reply