स्वच्छ विद्यालय अभियान में बांटी कपड़े की थैलियां
शाउमावि में पर्यावरण शिक्षणकार्यक्रम का प्रारंभ स्वच्छ विद्यालयअभियान से शुरू हुआ। अतिथिसरपंच मांगीलाल मालवीय, रामकिशनप्रजापति व जीपी मिश्रा थे। स्वागतप्रभारी प्राचार्य संदीप विश्वकर्मा नेकिया। पर्यावरण व इको क्लब प्रभारीप्रदीप चतुर्वेदी ने पर्यावरण प्रशिक्षणकार्यक्रम की जानकारी दी। पर्यावरणके बचाव के लिए विद्यार्थियों व स्कूलस्टॉफ सदस्यों ने कभी पॉलिथीन काउपयोग नहीं करने व उसके स्थान परकपड़े की थैली का उपयोग करने कीशपथ ली। इको क्लब की ओर सेविद्यार्थियों व स्टॉफ सदस्यों को कपड़ेकी थैलियां वितरित की गई। संचालनप्रदीप चतुर्वेदी ने किया।