सिंधी भाईबंध पंचायत के वार्षिक स्नेह सम्मेलनमें बच्चों ने उतारी माता-पिता की आरती
नवयुगल का स्वागत किया, विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन
आयोजन में चेयर रेस, क्रिकेटप्रतियोगिता, रेस, कपल डांस, सिंगलडांस, ग्रुप डांस, सिंधी प्रश्नोत्तरी,वरिष्ठों का सम्मान, नवयुग दंपती कास्वागत किया गया। सभी युवाओं नेमतदान में 100 प्रतिशत भाग लेने कासंकल्प लिया। नीतू बलवानी, भारतीखेमचंदानी, मनोज असवानी, अशोकहरपालनी, कमल मोटवानी कानिर्देशन रहा। कार्यक्रम के संयोजकघनश्याम दासवानी एवं सुरेशपुर्सवाणी थे। संचालन सचिववीरकुमार मामनानी और मुकेशसेवारमानी ने किया।
पूज्य सिंधी भाईबंध पंचायत का वार्षिकपारिवारिक स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया।इसमें समाज के लोगों ने सामाजिक कुरीतियों कोसमाप्त करने का संकल्प लिया। सभागार मेंउपस्थित सभी बच्चों ने अपने माता-पिता कीआरती उतार कर आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनिलजैन कालूहेड़ा ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों कासम्मान किया। अंकपात मार्ग पर आयोजितसमारोह में भगवान झूलेलाल की महाआरती कर56 भोग लगाए गए।दीप प्रज्वलित कर की शुरुआतदीप प्रज्ज्वलन कर वरिष्ठ वासुदेव बलवानी,मोतीराम पेरवानी, राजकुमारी खेमचंदानी, उषासेवारामानी ने कार्यक्रम की शुरुआत की।अध्यक्षता दौलत खेमचंदानी ने की। गजेंद्रसकलेचा, महेश गंगवानी, नरेश धनवानी, डॉ.सुनील खत्री, चंदीराम जेठवानी, दीपकराजवानी, रमेश राजपाल विशेष अतिथि थे।
सम्मेलन में वरिष्ठों का सम्मान करते विधायक कालूहेड़ा व समाज के लोग।