top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में होगा ब्राह्मण रत्नसम्मान समारोह

उज्जैन में होगा ब्राह्मण रत्नसम्मान समारोह


संयुक्त ब्राह्मण सामाजिककल्याण समिति एवं मप्र ब्राह्मणमहासभा के नेतृत्व में में ब्राह्मणर| सम्मान समारोह का आयोजनकिया जाएगा। इसे लेकर उपमुख्यमंत्रीएवं पूर्व गृह मंत्री से भोपाल में निवासपर भेंट की। राष्ट्रीय अध्यक्ष पं मनोज(अजय) रावत ने बताया ब्राह्मण र|सम्मान समारोह आयोजन को लेकरराजेंद्र शुक्ला उपमुख्यमंत्री व लोकस्वास्थ्य परिवार कल्याण चिकित्साशिक्षा मंत्री से चर्चा की। साथ हीप्रतिभा बागरी नगरीय विकास एवंआवास राज्य मंत्री, राधा सिंह पंचायतएवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री से भीभेंट की । इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्षरावत सहित संजय शर्मा, राधेश्यामशर्मा, श्यामली शर्मा, निहारिका शर्मा,सविता चौहान मौजूद थे।

डि​प्टी सीएम के साथ समाजजन।

Leave a reply