top header advertisement
Home - उज्जैन << नलों में आ रहा गंदा पानी

नलों में आ रहा गंदा पानी


14 मार्च 2023- पहली बार सीएमहेल्पलाइन में शिकायत की तो जवाब मिलायह नगर निगम के पीएचई विभाग से संबंधितहै। उन्हें स्थानांतरण की जाती है। कईअधिकारियों से गुजरने के बाद तत्कालीनआयुक्त रोशन कुमार सिंह के पास पहुंची।उन्होंने इसे मांगसुझाव माना। इसके बादशिकायत बंद कर दी गई।24 अगस्त 2023- पांच माह बाद भी जबकोई समाधान नहीं हुआ तो फिर सीएमहेल्पलाइन में शिकायत की गई। पुराने आधारमांग व सुझाव पर ही आगे बढ़ा दिया गया।घरों में कैसे साफ पानी पहुंचेगा, इसे लेकरकोई काम शुरू नहीं हुआ।12 सितंबर 2023- इस शिकायत के बादअफसरों को लगा की मौके पर जाना चाहिए।एई एनके भास्कर और सहायक यंत्री मनोजखरात ने मौके का निरीक्षण किया। पाया पाइपलाइन पुरानी हो चुकी है, उसे बदला जानाचाहिए। तभी समस्या का समाधान हो सकताहै। कुल मिलाकर तीसरी शिकायत मेंअफसरों को यह समस्या लगी।11 दिसंबर 2023- फिर तीन माह निकलगए। कुछ नहीं हुआ। फिर शिकायत की गईतो अफसरों को याद आया कि इन क्षेत्रों मेंपीने का गंदा पानी आ रहा है। इसके बाद नईपाइप लाइन डालने का प्रस्ताव तैयार कियागया। टेंडर लगे और वर्क ऑर्डर भी हुआलेकिन ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया।क्योंकि उसे पुराना पेमेंट ही नहीं मिला है।समस्या दो साल बाद भी वैसी ही है।

Leave a reply