top header advertisement
Home - उज्जैन << बाल्य कालीन बीमारियों और कुपोषण में कमी के लिए 28 फरवरी तक चलेगा दस्तक अभियान

बाल्य कालीन बीमारियों और कुपोषण में कमी के लिए 28 फरवरी तक चलेगा दस्तक अभियान


स्वास्थ्य विभाग और महिला बालविकास विभाग द्वारा दस्तक अभियान कीशुरूआत हो गई है। बाल्य कालीन बीमारियोंऔर कुपोषण में कमी लाने के लिए अभियान28 फरवरी तक चलाया जाएगा। इसके तहत 9माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिनए की खुराक पिलाई जा रही है व स्क्रीनिंग करएनीमिक बच्चों की सूची तैयार हो रही है

, ताकिइन बच्चों को समय रहते सही उपचार दिया जासके। साथ ही गर्भवती महिलाओं में भीएनीमिया की स्थिति जांची जा रही है।अभियान के लिए एएनएम, आशा वआंगनवाड़ी कार्यकर्ता के दलों को तैयार कियागया है। यह दल घर -घर जाकर बच्चों केस्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं। जिन 9 से 5वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की दवाई पीए 6महीने से ज्यादा हो गए हैं, उन्हें खुराक दी जा रहीहै। डिजिटल हीमोग्लोबिन मीटर से जांच करचिह्नित एनीमिक बच्चों को दवाई देने के साथ हीजांच में कुपोषित निकले बच्चों को एनआरसी मेंभर्ती करवाया जाएगा। अभियान के तहत गर्भवतीमहिलाओं में एनीमिया की जांच होगी।

Leave a reply