चकोर पार्क मे आधार कार्ड दिखाने के बाद ही मिलेगा लोगों को प्रवेश
मक्सी रोड स्थित चकोर पार्क में प्रवेश शुल्क केसाथ आधार कार्ड अनिवार्य किया जा रहा है। इस प्रकारका प्रस्ताव महापौर मुकेश टटवाल एवं आयुक्त आशीषपाठक को दिया जाएगा। यह बात बुधवार को चकोरपार्क के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण एवं उद्यानविभाग प्रभारी शिवेन्द्र तिवारी ने कही। तिवारी ने बतायाकि चकोर पार्क में असामाजिक तत्व प्रवेश कर गुंडागर्दीकरते हैं कुछ दिनों पूर्व असामाजिक तत्वों ने कर्मचारीपर हमला भी कर दिया था। हाल ही में गत दिवसनाबालिग के साथ असामाजिक तत्वों के छेड़छाड़ करनेका मामला भी सामने आया था। असामाजिक तत्वों परअंकुश लगाने के लिए प्रवेश के लिए आधार कार्डअनिवार्य किया जाना जरूरी है, जिससे कि असामाजिकतत्वों की शिनाख्ती हो सके।