top header advertisement
Home - उज्जैन << इंदौर-पुणे स्पेशल ट्रेन अब 29 फरवरी तक चलाएंगे

इंदौर-पुणे स्पेशल ट्रेन अब 29 फरवरी तक चलाएंगे


यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुएरतलाम मंडल ने इंदौर-पुणे स्‍पेशल ट्रेन के फेरे फिरसे बढ़ाए हैं। पीआरओ खेमराज मीना के अनुसार ट्रेननंबर 09324 इंदौर पुणे स्‍पेशल जिसका इंदौर सेचलने का अंतिम फेरा 31 जनवरी था, अब 28फरवरी तक कर दिया है। इसी तरह ट्रेन नंबर09323 पुणे-इंदौर स्‍पेशल जिसका पुणे से चलनेका अंतिम फेरा 1 फरवरी तक था, अब उसे 29फरवरी तक कर दिया है। इस ट्रेन केआगमन/प्रस्‍थान समय, मार्ग, कोच कंपोजिशन,इत्‍यादि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Leave a reply