घट्टिया के जवाहर नवोदय विद्यालय में तड़ित चालक लगाने की स्वीकृति दी
घट्टिया के जवाहर नवोदय विद्यालय केविद्यालय प्रबंधन-सलाहकार समिति की बैठककलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने ली। उन्होंने सीबीएसईपरीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त की। विद्यालय मेंत्रैमासिक स्वास्थ जांच, परीक्षण के लिए चिकित्सकभेजने के लिए सीएमएचओ को आवश्यक निर्देशदिए। विद्यालय के प्ले ग्राउंड में ट्रैक बनाने के लिएआवश्यक निर्देश दिए। विद्यालय में आपदा प्रबंधन केतहत तड़ितचालक लगाने की स्वीकृति भी प्रदान कीगई। इसके अलावा भी बैठक में विभिन्न बिंदुओं परचर्चा कर प्राचार्य को आवश्यक निर्देश दिए गए।