top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद में कुशवाह व निगवाल को दूसरा मौका

विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद में कुशवाह व निगवाल को दूसरा मौका


मप्र के राज्यपाल ने विक्रमविश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में पांचसदस्यों के नाम निर्देशित किए हैं। इनमेंसामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का चयनिकया है। राज्यपाल के अपर सचिव नेविक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति कोइस आशय का पत्र भेजा है। परिषद मेंनामांकित पांच सदस्य अगले तीन वर्षके लिए कार्यपरिषद के सदस्य रहेंगे।कुलपति प्रो. अखिलेश कुमारपांडेय के अनुसार राज्यपाल मंगूभाईपटेल ने विक्रम विश्वविद्यालय कीकार्यपरिषद के लिए पांच सदस्योंकी नियुक्ति की है। पांचों सदस्योंका कार्यकाल कार्यपरिषद् में तीनवर्ष रहेगा। कार्यपरिषद में राजेशकुशवाह, कुसुम लता िनगवाल,वरूण गुप्ता, मंजूषा मिमरोट औरसंजय वर्मा को सदस्य नाम निर्देशितकिया है। विक्रम विवि कीकार्यपरिषद के पांच सदस्यों काकार्यकाल 23 अक्टूबर 2023 कोसमाप्त हो गया था। बाद में नियुक्तहुए संजय नाहर का कार्यकाल अभीशेष है। राजेश कुशवाह औरकुसुमलता निगवाल को दूसरी बारकार्यपरिषद सदस्य नियुक्त कियागया है।

Leave a reply