शाम के समय ऐसी छाई लालिमा... दिन व रात के तापमान में 14.5 डिग्री का अंतर
सर्द हवा का असर कम होने से दिन के साथरात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है। शाम केसमय आसमान में लालिमा छा गई थी। जीवाजीवेधशाला के अनुसार बुधवार को अधिकतमतापमान 26.5 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्जकिया गया। ऐसे में दिन और रात के तापमान में14.5 डिग्री का अंतर हो गया है। दिन में धूपनिकली लेकिन उसका असर ज्यादा तीखा नहीं रहा।सर्द हवा के साथ कोहरे का दायरा अलसुबह औरदेर रात तक सिमट कर रह गया है। मौसम विभागभोपाल के राडार प्रभारी वेदप्रकाश सिंह के अनुसारएक सप्ताह में दिन के साथ रात के तापमान में दो सेतीन डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है।