2 फरवरी से शुरू होगी साइबर तहसील, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे शुभारंभ
साइबर तहसील परियोजना सम्पूर्ण प्रदेश में 2 फरवरी से लागू होगी। पहले सीएम डॉ. मोहन यादव खरगोन से शुरू करने वाले थे। अब इसकी शुरुआत उज्जैन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इस दौरान CM डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। उज्जैन के कार्यक्रम का प्रसारण प्रदेश के सभी जिला व तहसील मुख्यालयों पर किया जाएगा।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि जिले की सभी तहसील मुख्यालय पर साइबर तहसील के शुभारंभ के कार्यक्रम की योजना तैयार कर लेने को कहा है। कार्यक्रम में तहसील स्तर पर सभी पटवारी भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। सभी तहसील मुख्यालय पर उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था करने कहा गया है।
तकनीकी कमियों से रोका था कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के खरगोन दौरा कार्यक्रम में साइबर तहसील सेल का शुभारंभ होने वाला था। तब यह कार्यक्रम तकनीकी खामियों व रिकॉर्ड संबंधी कुछ कमियों को दुरुस्त करने के चलते रोका गया था। अब ऐसा माना जा रहा है कि उसे पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया गया है।