top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर में भक्त ने दान दिया चांदी का पाटला

महाकाल मंदिर में भक्त ने दान दिया चांदी का पाटला


श्री महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश के भक्त भगवान महाकाल के दर्शन करने आते है। इस दौरान महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर भक्तों द्वार मुक्त हस्त से सोने-चांदी की सामग्री और नगद राशि अर्पित की जाती है। मंदिर समिति के कोठार प्रभारी मनीष पांचाल ने बताया कि बुधवार को सुबह उत्तरप्रदेश के मेरठ से दर्शन के लिए आए भक्त अंशुल एलन ने महाकाल मंदिर पहुंचकर नंदी हाल से भगवान महाकाल के दर्शन किए। यहां पर उन्होने पुरोहित शिवम शर्मा की प्रेरणा से लकड़ी में चांदी से बना आकर्षक पाटला भगवान महाकाल को पूजन कार्य के लिए अर्पित किया। चांदी के पाटले में चांदी का कुल वजन 2847 ग्राम बताया है। चांदी के पाटले की आज की स्थिति में अनुमानित कीमत करीब दो लाख से अधिक है। मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल पाटला प्राप्त कर दानदाता को भगवान महाकाल का दुपट्टा और प्रसाद भेंट कर सम्मान किया। गौरतलब है कि महाकाल मंदिर की कई व्यवस्थाएं दान के माध्यम से संचालित होती है। मंदिर में आने वाले भक्त मंदिर मेें निर्माण कार्य, गौशाला, अन्नक्षेत्र, वैदिक प्रशिक्षण एंव शोध संस्थान के लिए दान राशि अर्पित करते है।

Leave a reply