top header advertisement
Home - उज्जैन << शासन के आदेशों-निर्देशों का अध्ययन कर स्वयं अधिकारी परीक्षण कर अपने कार्यों को अंजाम दें कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये

शासन के आदेशों-निर्देशों का अध्ययन कर स्वयं अधिकारी परीक्षण कर अपने कार्यों को अंजाम दें कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये


उज्जैन 31 जनवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार 31 जनवरी को प्रशासनिक संकुल
भवन के द्वितीय तल के सभाकक्ष में वीसी के माध्यम से राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रकरणों का तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें। एक ही व्यक्ति के फोटो एक
से अधिक लगे हों तो उनका परीक्षण कर हटायें और जिसकी फोटो है, उसी की फोटो लगाने की सूची
ईआरओ बीएलओ को उपलब्ध करायें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन के आदेश-निर्देश
का अध्ययन कर स्वयं अधिकारी परीक्षण कर अपने मूल कार्यों को अंजाम दें। निर्वाचन आयोग के निर्देश
अनुसार ही अधिकारी प्राथमिकता के साथ कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।
राजस्व महाअभियान के दौरान प्रत्येक ग्रामों में बी-1 का वाचन किया गया था। इसमें जो मृत
खातेदार पाये गये, उनके मृतक नामांतरण के प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की समीक्षा कलेक्टर श्री
नीरज कुमार सिंह ने की। इसी तरह शाब्दिक सर्वेक्षण के तहत राजस्व रिकार्ड में जो शाब्दिक त्रुटियां पाई
गई, उनका सुधार कर राजस्व रिकार्ड में दुरूस्त करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये गये।
कलेक्टर ने उक्त कार्यों की तहसीलवार समीक्षा कर बंटवारा, नामांतरण, बटांकन आदि की समीक्षा कर
आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में अवगत कराया गया कि राजस्व महाअभियान 29 फरवरी तक जिले
में चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान जिले में 5437 प्रकरण लम्बित हैं। इनमें से अधिकारियों के
द्वारा 3304 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। शेष लम्बित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र-अतिशीघ्र
करने के निर्देश कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर ने पीएम किसान योजना के
तहत ई-केवायसी की प्रगति की समीक्षा तहसीलवार की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना,
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे, एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएम
ग्रामीण श्री अर्थ जैन, उज्जैन कोठी महल श्री एलएन गर्ग, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं वीसी में
राजस्व अनुविभागीय अधिकारी आदि राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply