एक मार्च को विक्रम व्यापार मेला, इंवेस्टर्स समिट और विक्रमोत्सव का आयोजन होगा प्रमुख सचिव एमएसएमई श्री नरहरि ने कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की
उज्जैन जनवरी। एक मार्च को उज्जैन जिले में विक्रम व्यापार मेला, इंवेस्टर्स समिट एवं विक्रमोत्सव का आयोजन किया जायेगा। उक्त आयोजन वृहद स्तर पर आयोजित किया जाना है। तत्सम्बन्ध में आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव एमएसएमई श्री पी.नरहरि ने समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विक्रमोत्सव व्यापार मेला एवं इंवेस्टर्स समिट में क्या-क्या कार्य किये जाने हैं, इसकी लिस्ट बनाई जाये। इंवेस्टर्स समिट में जितने उद्योगपति आयेंगे, उसकी जानकारी भी तैयार रखें। उन्होंने कहा कि इंवेस्टर्स का फोकस विशेषतौर पर उज्जैन में रखा जायेगा। उज्जैन के अलावा अन्य जिलों में भी इंवेस्टर्स निवेश कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन का एक पार्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम भी है, तो इस पर भी विशेष फोकस किया जायेगा। आने वाले इंवेस्टर्स के सामने हम उज्जैन एवं मालवा की सांस्कृतिक विरासत को साझा करेंगे। मालवा का फूड एवं अन्य विशेषताएं मेले के द्वारा परिलक्षित की जायेगी। श्री नरहरि ने कहा कि मेले के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभाग तेज गति से कार्य करें। कल तक सभी विभाग अपनी जानकारी दें, ताकि मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रजेंटेशन प्रस्तुत कर उनकी मंजूरी ली जा सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम को इस मेले के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण कार्य करने हैं, इसलिये बजट एवं अन्य सुविधाएं संचालनालय नगरीय प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जायेगी।
एमपीआईडीसी के एमडी श्री नवनीत कोठारी ने कहा कि इंवेस्टर्स समिट के लिये चयनित स्थान पर बड़ा-सा डोम बनाया जायेगा। इंवेस्टर्स के लिये बैठक की बेहतर व्यवस्था की जायेगी। एक सेक्टर उज्जैन का रखा गया है, जहां इलेक्ट्रॉनिक एवं ऑटोमोबाइल का प्रमोशन किया जायेगा। दूसरे अन्य सेक्टर बनाये गये हैं, जहां व्यावसायिक दुकानें, फूड झोन आदि रहेगा।