राजस्व अनुभागों में कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न होने पाये अधिकारी, कर्मचारियों का अपने मातहतों से जीवन्त सम्पर्क रहना चाहिये कलेक्टर ने टीएल बैठक लेकर अधिकारियों को दिये निर्देश
उज्जैन जनवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने टीएल बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश
दिये कि जिले के राजस्व अनुभागों में कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न होने पाये। राजस्व अधिकारी
एवं पुलिस अधिकारियों का समन्वय होना चाहिये। राजस्व अधिकारियों का ग्राम स्तर तक जीवन्त सम्पर्क
होना चाहिये। किसी भी प्रकार की कहीं से भी घटना घटित होती है तो तुरन्त राजस्व अनुविभागीय
अधिकारियों को सूचना होना चाहिये। अधिकारियों का ग्राम स्तर तक अपना नेटवर्क मजबूत होना चाहिये।
अपने सूचना तंत्र को मजबूत बनायें और अपने मातहतों की मोबाइल नम्बर सूची अपडेट रखकर संवाद
स्थापित करना चाहिये। यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।