कलेक्टर ने जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रबंधन/सलाहकार समिति की बैठक ली
उज्जैन 31 जनवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने घट्टिया के जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन/सलाहकार समिति की बैठक लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर सम्बन्धित विद्यालय प्राचार्य को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने जवाहर नवोदय विद्यालय के सीबीएसई परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त की। विद्यालय में त्रैमासिक स्वास्थ्य जांच, परीक्षण के लिये चिकित्सक भेजने हेतु सीएमएचओ को आवश्यक निर्देश दिये। विद्यालय के प्ले ग्राउण्ड में ट्रेक बनाने के लिये आवश्यक निर्देश दिये। विद्यालय में आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत तड़ितचालक लगाने की स्वीकृति प्रदान की।