आगामी लोकसभा निर्वाचन निष्पक्ष एवं निर्विघ्न मतदान प्रक्रिया सम्पादित करने के लिये सेक्टर आफिसरों की नियुक्ति
उज्जैन 31 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने आयोग के निर्देश अनुसार आगामी लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-22 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न मतदान प्रक्रिया सम्पादित करने के लिये जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिये सेक्टर आफिसर नियुक्त किये हैं। इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। कलेक्टर ने नियुक्त सेक्टर आफिसरों को निर्देश दिये हैं कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश अनुसार कार्यवाही करेंगे।
आदेश के तहत सेक्टर आफिसर अपनी निर्देशिका में निर्दिष्ट कार्यों को समयावधि में पूर्ण कराकर निर्धारित प्रपत्रों में जानकारी सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग आफिसरों को प्रस्तुत करेंगे और सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन हेतु आयोग की वेब साइट से अद्यतन आदेश/निर्देशों का अध्ययन कर निर्वाचन से सम्बन्धित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सेक्टर आफिसर अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर रूट में लगने वाले समय की गणना करेंगे तथा मतदान केन्द्रों की व्यवस्था में ईएमएफ, एएमएफ जैसे रोशनी, पानी, छाया, रैम्प इत्यादि की रिपोर्ट सम्बन्धित क्षेत्र के एआरओ को प्रस्तुत करेंगे। साथ ही मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण, सामग्री वितरण, मतदान केन्द्रों की रवानगी एवं मतदान के दिन तथा मतदानकर्मियों की वापसी तक अपने क्षेत्र में रहेंगे और सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के एआरओ के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। सेक्टर आफिसर अपने स्तर पर अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी अपने साथ नहीं लगायेंगे। आदेश का उल्लंघन या कार्य में लापरवाही लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दण्डनीय होगा।
लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-22 उज्जैन के सेगमेट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा खाचरौद के लिये 30 सेक्टर आफिसर एवं 5 रिजर्व, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर के लिये 26 सेक्टर आफिसर एवं 5 रिजर्व, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-214 तराना के लिये 21 सेक्टर आफिसर एवं 5 रिजर्व, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया के लिये 23 सेक्टर आफिसर एवं 5 रिजर्व, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर के लिये 28 सेक्टर आफिसर एवं 5 रिजर्व, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण के लिये 32 सेक्टर आफिसर एवं 5 रिजर्व, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर के लिये 25 सेक्टर आफिसर एवं 5 रिजर्व रहेंगे।