भाजपा नेता-पत्नी के हत्यारों से हथियार बरामद
उज्जैन भाजपा नेता रामनिवास कुमावत व उनकी पत्नी मुन्नीबाई कुमावत (65) की हत्या में आरोपियों से हथियार पर लूटे गए गहने बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों के पास से मंगलसूत्र, पायजेब, बिछिया, हाथ के कड़े, कान के टाॅप्स, चार कारतूस, एक चाकू और राॅड जब्त किए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अलफेज व आरिफ बाडे के बगल मे बने सरकारी स्कूल के पास शाम 7 बजे घुस गए थे। इनके दो साथी विशाल और अन्य नाबालिग बाहर से निगाह रखे थे। बदमाशों ने रामनिवास के सोने तक का इंतजार किया।
रात करीब 10 बजे लोहे के बांट चुराकर निकल गए। रात 12 बजे रामनिवास के बाड़े में कूदे। पहले से छुपाई गई आरी पत्ती से खिड़की के सरिए काटे। उसे टामी से टेढ़ा किया। खिडकी के माध्यम से एक बदमाश अंदर घुसा। फिर दरवाजा खोला और दूसरा बदमाश अंदर चला गया। दो साथी बाहर से निगाह रख रहे थे।
अंदर जब बदमाशों ने देखा कि तिजोरी के पास ही भाजपा नेता और उनकी पत्नी सो रहे हैं। दोनों ने उन्हें देख लिया, तो आरोपियों ने चाकू से दंपती पर हमला कर दिया। दूसरे बदमाश ने सिर पर टामी से हमला कर चाकू से गला काट दिया।
हत्या के बाद शादी में चले गया आरोपी
पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने तिजोरी खोलने और उसे तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए। इसके बाद बदमाश सुबह करीब 3 निकल गए। सामान का बंटवारा किया। एक बदमाश देवास में शादी समारोह में शामिल होने चला गया।