top header advertisement
Home - उज्जैन << राधा कृष्ण मंदिर में हुआ षोडसी कार्यक्रम..अन्य आयोजन भी

राधा कृष्ण मंदिर में हुआ षोडसी कार्यक्रम..अन्य आयोजन भी


उज्जैन। गीता भवन राधाकृष्ण मंदिर बुधवारिया में महंत भगवंता नंदगिरी महाराज की षोडसी कार्यक्रम का आयोजन शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज की अध्यक्षता में हुआ।कार्यक्रम में निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मंदाकिनीपुरी महाराज, बड़ा उदासीन अखाड़े के महंत रघुमुनि महाराज, दत्त अखाड़ा दातार अखाड़े के थानापति महंत विद्या भारती महाराज एवं सभी सन्यासी अखाड़ें के महंत-श्रीमहंत एवं साधु सन्यासी उपस्थित थे। कार्यक्रम में गीता भवन की राधाकृष्ण मंदिर बुधवारिया गीता कॉलोनी में महंत गादी पर श्री तुलसीगिरी का पट्टाभिषेक निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मंदाकिनीपुरी द्वारा शास्त्रोक्त विधि से किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों ब्राह्मणों का भोज भी संपन्न हुआ। गीता भवन में नवीन यादव, गणेश यादव, नगर निगम सभापति कलावती यादव, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, ओमप्रकाश भदौरिया, संतोष सुनहरे, भूपेन्द्रसिंह कुशवाह, देवेन्द्र भदौरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी भक्तों ने स्वामीजी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a reply