top header advertisement
Home - उज्जैन << इंदौर गेट पर कार को टक्कर मारकर भागा ड्रायवर ट्रक हरिफाटक पर छोड़ गया

इंदौर गेट पर कार को टक्कर मारकर भागा ड्रायवर ट्रक हरिफाटक पर छोड़ गया


देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह अंकित जोशी निवासी पटेल नगर अपने परिजनों को रेलवे स्टेशन पर छोडऩे आया था। उन्हें रवाना करने के बाद वह कार लेकर इंदौर गेट पहुंचा। इस दौरान तेज गति से आए ट्रक ने उसकी कार को टक्कर मार दी और भाग निकला। इस दौरान मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने पीछा किया और उक्त ट्रक को हरिफाटक क्षेत्र में रुकवाया। इस दौरान चालक उतरकर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।

Leave a reply