आटो रिक्शा में तोडफ़ोड़ करने वाले बदमाश अब भी फरार
उज्जैन। परसों दोपहर रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस की पार्किंग में खड़े 14 आटो रिक्शा के काँच दो बदमाशों ने फोड़े और ऑटो चालकों को दादागिरी दिखाकर भाग निकले थे। पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन अब तक उनका सुराग नहीं मिला है। पुलिस दोनों आरोपियों के मकान तोड़ेगी। इधर पार्सल ऑफिस के यहाँ एक साल पहले पुलिस चौकी स्थापित की थी लेकिन यहाँ पुलिसकर्मी नहीं बैठाए गए जिसके कारण यहाँ अराजकता की स्थित हर दिन बनती है।