उज्जैन नगर निगम पर 3 करोड़ की पेनल्टी लगाई गई, वायु गुणवत्ता, पौधारोपण के लिए आरक्षित जमीनों पर अतिक्रमण होने के कारण
उज्जैन- उज्जैन नगर निगम पर 3 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई गई है। मामला धार्मिक एवं पौराणिक महत्व के प्राचीन सप्त सागरों को प्रदूषण और अतिक्रमण मुक्त करने को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में दायर जनहित याचिका पर 5 मई 2022 को सुनाए 76 पेज के फैसले और दिए निर्देशों का पालन न किए जाने से जुड़ा है। इस कारण से पेनल्टी 15 दिन में चुकाने को बकायदा नोटिस भेजा गया है।