2 से 3 दिन पहले रेलवे स्टेशन पर ऑटो रिक्शा के कांच फोड़े थे, 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने तीनों का जुलूस निकाला
उज्जैन- 2 से 3 दिन पहले रेलवे स्टेशन पर रविवार को कुछ बदमाशों ने ऑटो रिक्शा में तोड़फोड़ कर दी थी। लगभग 8 से 9 ऑटो रिक्शा के कांच तोड़ दिये थे। एसपी सचिन शर्मा के निर्देश के बाद देवासगेट पुलिस स्टेशन पर असामाजिक तत्वों की जांच कर रही थी। उस दौरान पुलिस को देखकर 3 बदमाश भागने लगे। पुलिस ने पीछाकर तीनों को पकड़ लिया। 2 के खिलाफ महाकाल व एक युवक के खिलाफ देवासगेट थाने में केस दर्ज है। तीनों बदमाशों का जुलूस निकाला गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।