डोंगला वेधशाला पहुंचने के लिए हवाई मार्ग की सुविधा मिल सकेंगी
उज्जैन- डोंगला स्थित पद्मश्री डा. विष्णु श्रीधर वाकणकर वेधशाला पहुंचने के लिए हवाई मार्ग की सुविधा भी मिलेगी। वेधशाला प्रबंधन द्वारा परिसर में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। इस हेलीपैड पर एमआइ-8 जैसे बड़े हेलिकाप्टर उतर सकेंगे।