नजमी ग्रुप ने सूतमाल पहनाकर किया राष्ट्रपिता को नमन
नजमी ग्रुप ने गांधी बाग उद्यान मेंबलिदान दिवस पर सूतमाला पहनाकर राष्ट्रपितामहात्मा गांधी और देश के लिए अपने प्राणों कीआहुति देने वाले महान वीरों को शहीद स्मारकपर पुष्पांजलि अर्पित की। ग्रुप अध्यक्ष खुजेमाचांदा भाई वाला ने बताया आज ही के दिनबिरला हाउस से प्रार्थना कर लौट रहे राष्ट्रपिताकी हत्या कर दी गई थी।